राजस्थान और चेन्नई के बीच मुकाबला आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
RR vs CSK: आईपीएल में रविवार को दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। राजस्थान की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहली जीत की तलाश होगी। राजस्थान को चेन्नई सुपर किंग्स से जीत इतनी आसान नहीं रहने वाली है। वहीं सीएसके जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी।
चेन्नई को आरसीबी ने दिया बड़ा झटका
आईपीएल के इस सीजन में पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराकर जीत से खाता खोला था। लेकिन इसके अगले ही मैच में चेन्नई को अपने ही घर में आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के खिलाफ मिली हार से चेन्नई को बड़ा झटका लगा था। चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं। धोनी के बेटिंग क्रम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई।
राजस्थान की कमजोर गेंदबाज़ी परेशानी
राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। संजू सेमसन के पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते इस समय टीम की कमान रियान पराग संभल रहे हैं। इस मैच में राजस्थान की पास इतना मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है और रियान पराग को भी कप्तानी का उतना अनुभव भी नहीं है। ऐसे में राजस्थान की इन परेशानियों का फायदा उठाकर चेन्नई जीत हासिल करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.