रोहित शर्मा ने सिर्फ 8 रन की पारी खेल रचा इतिहास, आईपीएल में किया ये बड़ा कारनामा
Rohit Sharma Career: आईपीएल 2025 की शरूआत मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अच्छी नहीं रही हैं। मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने उसे 36 रन से हरा दिया। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 160 रन ही बना पाई। इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने सिर्फ आठ रन बनाए। इस छोटी सी पारी में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आईपीएल में किया ये बड़ा कारनामा
रोहित शर्मा आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अब आईपीएल 2025 में भी उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मैच में रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और चार गेंदों में सिर्फ 8 रन बना सके, जिसमें दो चौके शामिल रहे। इसी के साथ आईपीएल में उन्होंने 600 चौके पूरे कर लिए।
ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बने
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ धवन ने आईपीएल में 768 चौके लगाए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम आता हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में कुल 711 चौके जड़े हैं। इसी के साथ आईपीएल में रोहित शर्मा के भी 600 चौके पूरे हो गए। वो आईपीएल में 600 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले कुल तीसरे भारतीय बने हैं।
आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज:
1. शिखर धवन- 768 चौके
2. विराट कोहली- 711 चौके
3. रोहित शर्मा- 601 चौके
4. सुरेश रैना- 506 चौके
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.