इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं..? सामने आया ये बड़ा अपडेट
Rohit Sharma News: आईपीएल के रोमांच के बीच टेस्ट क्रिकेट की बात करना ज्यादा उचित नहीं रहेगा। लेकिन जब खबर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी हो तो चर्चा होनी जरुरी हैं। आईपीएल के आखिरी मैचों के दौरान टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए एलान होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स, हेडिंग्ले में शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।
सामने आया ये बड़ा अपडेट
एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ लंबे प्रारूप के मुकाबलों से खुद को अलग कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा छुट्टी पर रहेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रहा था खराब प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में तीन टेस्ट मैचों में कुल 31 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने सिडनी टेस्ट से ख़राब फॉर्म के चलते अपना नाम वापस लिया था। बता दें इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच के साथ करेगा।
करुण नायर की इंडिया में होगी वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बना हुआ हैं। जबकि टीम इंडिया से लंबे से बाहर चल रहे करुण नायर की इंडिया टीम में वापसी हो सकती है। करुण ने 2024-25 के घरेलू सत्र में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना प्रभाव दिखा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.