नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

ऑस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत में भारत का बड़ा झटका, रोहन बोपन्ना की जोड़ी हुई बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस बार रोहन बोपन्ना कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए। पिछली बार उन्होंने इतिहास रचते हुए खिताब अपने नाम किया था।
03:19 PM Jan 15, 2025 IST | Surya Soni

Australian Open 2025: भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाए। उन्हें पहले ही दौर में टूर्नामेंट (Australian Open 2025) से बाहर होना पड़ा। बता दें सोमवार को खेले गए मैच में रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस के साथ पहले ही मैच से बाहर हो गए। इससे भारतीय टेनिस को बड़ा झटका लगा हैं। बोपन्ना-बैरिएंटोस की जोड़ी को स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और जैम मुनार से 5-7, 6-7 (5) से हरा दिया।

एक घंटे 54 मिनट चला तगड़ा संघर्ष:

बता दें सोमवार को खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन के इस मुकाबले में रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस के साथ मिलकर स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और जैम मुनार को कड़ी टक्कर दी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच करीब एक घंटे 54 मिनट तक तगड़ा संघर्ष चला। लेकिन आखिर में स्पेन की जोड़ी ने इस मैच में जीत अपने नाम की।

मजबूत शुरुआत के बाद मिली हार:

ऑस्ट्रेलियन ओपन के इस मुकाबले में रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस ने मैच में जबरदस्त शुरुआत की थी। लेकिन मजबूत शुरुआत को ये जोड़ी ज्यादा देर टिका नहीं पाई और मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे रोहन बोपन्ना के फैन्स को बड़ा झटका लगा। इस मुकाबले में स्पेन की जोड़ी ने हालांकि, धीरे-धीरे लय पकड़ी और बेसलाइन पर प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई।

रोहन बोपन्ना पिछली बार बने थे चैंपियन:

ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस बार रोहन बोपन्ना कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए। पिछली बार उन्होंने इतिहास रचते हुए अपने जोड़ीदार के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस मैच में बोपन्ना के लिए निराशाजनक प्रदर्शन रहा है, जो 2023 में विश्व की नंबर 1 युगल रैंकिंग तक पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें- BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

Tags :
Australian Open 2025Australian Open mens doublesBopanna Australian OpenNicolas Barrientosrohan bopanna

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article