नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रियान ने सेल्फी खींचने के बाद फैंस का फोन फेंका!, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल

चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद रियान पराग को बड़ा जुर्माना लगा हैं।
02:44 PM Mar 31, 2025 IST | Surya Soni

Riyan Parag News: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के इस सीजन में पहली जीत मिली गई। पहले दो मैचों में मिली हार से सबक लेते हुए राजस्थान ने चेन्नई को हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया। इस मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। राजस्थान की तरफ से नितीश राणा ने जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद बाकी का काम वानिंदु हसरंगा ने पूरा कर दिया। लेकिन इसके बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। चलिए जानते हैं पूरा माजरा...

सेल्फी खींचने के बाद फैंस को फोन फेंका!

बता दें इस मैच में जीत के बाद राजस्थान के फैंस काफी खुश नज़र आए। इस मैच के बाद कुछ फैंस राजस्थान के कप्तान रियान पराग के पास आए और सेल्फी लेने के लिए उनको फोन दिया। इसके बाद रियान ने फोन लिया और सेल्फी भी खींची। लेकिन इसके बाद रियान ने जो किया वही फैंस को नाराज कर गया। रियान ने सेल्फी लेने के बाद फैंस को मोबाइल फेंककर वापस लौटाया। जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा हैं।

रियान पराग को लगा बड़ा जुर्माना

चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद रियान पराग को बड़ा जुर्माना लगा हैं। उन पर ये जुर्माना चेन्नई के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए लगाया गया है। चेन्नई के खिलाफ राजस्थान के गेंदबाज़ों ने धीमी गति से अपने ओवर पूरे किए, जिसका खामियाजा कप्तान को 12 लाख चुका कर भरना पड़ा हैं। बता दें IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के न्यूनतम ओवर रेट से जुड़े अपराधों से संबंधित नियम 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था।

राजस्थान की इस सीजन में पहली जीत

आईपीएल 2025 के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल हुई। इस मैच में चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 183 का टारगेट रखा है। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए। इस तरह राजस्थान ने इस मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Ipl 2025IPL newsIPL VIDEORiyan ParagRiyan Parag NewsRiyan Parag VIRAL VIDEO

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article