रविंद्र जडेजा के बाद उनकी पत्नी का भी दिखा क्रिकेट के मैदान पर जलवा, अपनी टीम को दिलाई जीत
Rivaba Jadeja Cricket Match: टीम इंडिया के लिए पिछले काफी सालों से मैच जिताऊ खिलाड़ी की भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं। हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया को चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी की भी जमकर चर्चा हो रही हैं। जी हां, रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखाया। उनकी टीम (Rivaba Jadeja Cricket Match) को शानदार जीत मिली हैं। चलिए जानते हैं पूरी खबर....
रविंद्र जडेजा की पत्नी गुजरात में विधायक
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा गुजरात से आते हैं। गुजरात के विधानसभा चुनाव में रिवाबा जडेजा को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया था। इसके बाद उन्होंने जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी जीत दर्ज की थी। रिवाबा जडेजा अक्सर रविंद्र जडेजा के साथ सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा काफी पढ़ी लिखी हुई हैं। वह एक विजनेस वूमेन भी हैं। फिलहाल वह राजनीति में काफी सक्रिय हैं।
Democracy in action, cricket in style! 🏏
Had the privilege of playing in the MLA Cricket League, where the real thrill was facing an all-women MLA team - a perfect blend of power, passion, and sportsmanship!@imjadeja pic.twitter.com/OynQYt40VS
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) March 19, 2025
MLA क्रिकेट लीग में रिवाबा जडेजा का जलवा
बता दें इस समय गुजरात में MLA क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात से विधायक रिवाबा जडेजा की टीम भी हिस्सा ले रही हैं। रिवाबा जडेजा की टीम MLA शक्ति इलेवन ने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की। बता दें रिवाबा जडेजा की टीम MLA शक्ति इलेवन ने अपने पहले मैच में विमेंस एम्प्लॉई ऑफ़ द असेंबली को आठ विकेट से हरा दिया। बता दें यह मुकाबला गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल की मौजूदगी में खेला गया।
हर पार्टी के MLA से बनकर बनी टीम
गुजरात MLA क्रिकेट लीग की चर्चा काफी जोरों पर हैं। रिवाबा जडेजा ने अपने पति के नक्शेकदम पर क्रिकेट की पिच पर भी शानदार जीत से सभी को हैरान कर दिया। रिवाबा जडेजा की टीम MLA शक्ति इलेवन की टीम गुजरात के सभी पार्टी के विधायकों से मिलकर बनाई गई हैं। गुजरात MLA क्रिकेट लीग का यह मुकाबला कोबा के जेएस पटेल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं।
गुजरात MLA क्रिकेट लीग के पीछे ये बड़ा मकसद
बता दें गुजरात में खेली जा रही MLA क्रिकेट लीग का आयोजन एक ख़ास मकसद के लिए किया जा रहा हैं। टीम गुजरात के नारे को बुलंद करने के लिए इस लीग की शुरुआत की गई हैं। इसके मकसद जनता को ये सन्देश देना हैं कि पूरी असेंबली गुजरात के विकास के लिए कार्य कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़
.