ऋषभ पंत की बहन साक्षी ने अंकित चौधरी संग की शादी, धोनी से लेकर रैना तक, ये क्रिकेटर्स हुए शामिल
Rishabh Pant sister wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने 12 मार्च 2025 को लंदन बेस्ड बिजनेसमैन अंकित चौधरी संग शादी रचाई। उनकी शादी की झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। साक्षी की शादी में कई दिग्गज क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे।
साक्षी पंत ब्राइट रेड एंड गोल्डन लहंगे में दिखीं गॉर्जियस
बता दें कि ऋषभ पंत की बहन की शादी मसूरी के 'सेवाय होटल' में कुमाऊंनी रीति-रिवाज के साथ हुई। अपनी शादी के लिए साक्षी ने गोल्डन कढ़ाई व एम्बेलिश्मेंट वाला रेड लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने हैवी दुपट्टा और मैचिंग ब्लाउज पहना था। साक्षी ने अपने आउटफिट को हैवी गोल्डन ज्वेलरी से सजाया था, जिसमें स्टेटमेंट नेकलेस, नथ, मांग टीका और चूड़ियां शामिल थीं। साक्षी ने अपने मेकअप को एलिगेंट रखा था।
दूसरी ओर, उनके पति अंकित चौधरी एक ऑफ-व्हाइट शेरवानी और गोल्डन कढ़ाई से सजे चूड़ीदार में अच्छे लग रहे थे। उन्होंने इसे ट्रेडिशनल साफा, कलगी, मोती की माला और घड़ी के साथ पेयर किया था। वैसे, इस बात में कोई दोराय नहीं कि कपल एक साथ पिक्चर परफेक्ट लग रहा था।
ऋषभ पंत की बहन की शादी में ये क्रिकेटर्स हुए शामिल
ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, नीतीश राणा, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया आदि भी शामिल हुए थे। शादी में धोनी ने ऋषभ के साथ 'तू जाने ना..' गाना भी गाया और समां बांध दिया।
साक्षी पंत और अंकित चौधरी की लव स्टोरी
साक्षी पंत के पति अंकित चौधरी लंदन बेस्ड बिजनेसमैन हैं। दोनों की मुलाकात तब हुई थी, जब साक्षी यूके में एमबीए की पढ़ाई करने गई थीं। वे नौ साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में थे और जनवरी 2024 में उन्होंने सगाई कर ली थी। अब, दोनों शादी कर अपने जीवन की नई शुरुआत कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: