नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

आईपीएल में LSG को मिला नया कप्तान, ऋषभ पंत को सौंपा कप्तानी का जिम्मा

आईपीएल में संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को ऋषभ पंत के रूप में नया कप्तान मिल गया हैं।
03:45 PM Jan 20, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत में अब दो महीनों का समय शेष रह गया है। अभी से सभी टीमें अपने कप्तान और कोच को लेकर बदलाव में लगी है। अब आईपीएल की प्रमुख टीमों में शुमार लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान (IPL 2025) का ऐलान कर दिया है। लखनऊ की टीम ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत:

बता दें कुछ ही समय पहले जेद्दा में आईपीएल की मेगा नीलामी हुई थी। उसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ने 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया था। वो आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनको पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। पंत ने एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया में जोरदार वापसी की थी।

संजीव गोयनका ने कहीं ये बड़ी बात:

आईपीएल में संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को ऋषभ पंत के रूप में नया कप्तान मिल गया हैं। ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर संजीव गोयनका ने कहा कि ''"ऋषभ पंत भविष्य में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के साथ सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनने जा रहे हैं।" बता दें पिछले सीजन तक लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे, लेकिन अब केएल राहुल दिल्ली की टीम के लिए खेलेंगे।

ये 3 खिलाड़ी रह चुके हैं लखनऊ के कप्तान:

ऋषभ पंत अब आईपीएल 2025 में एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभालेंगे। ऋषभ पंत से पहले 3 खिलाड़ी लखनऊ के कप्तान रह चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी के रूप में केएल राहुल, क्रूणाल पांड्या और निकोलस पूरन यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अब ऋषभ पंत इस जिम्मेदारी को निभाएंगे।

ये भी पढ़ें :

Tags :
captainCricketCricket news hindiipl 2025IPL newslsgLUCKNOW SUPER GIANTSRishabh Pant

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article