अपना खाता तक नहीं खोल पाए सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत, स्टंप करने का मौका भी गंवाया
IPL 2025: आईपीएल में कब क्या हो जाए..? कुछ भी भविष्यवाणी करना गलत ही होता है। दिल्ली कैपिटल्स के मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब 200 से ज्यादा स्कोर का पीछा करते हुए किसी टीम के पांच बल्लेबाज़ सिर्फ 60 रनों के स्कोर पर आउट हो जाए तो जीत की कल्पना मुश्किल होती है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम (IPL 2025) ने कुछ ऐसा करके सभी को हैरान कर दिया। दिल्ली के खिलाफ इस मैच में ऋषभ पंत पहली बार लखनऊ के लिए कप्तानी कर रहे थे। एलएसजी ने इतने महंगे दामों पर खरीदा था कि वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।
अपना खाता तक नहीं खोल पाए पंत
इस मैच में ऋषभ पंत ने अपने फैंस को काफी निराश किया। पहले तो उन्होंने बल्लेबाज़ी में निराश किया। पंत जब बल्लेबाज़ी के लिए आए तो उनकी टीम जबरदस्त लय में बल्लेबाज़ी कर रही थी। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान के तौर पर जहां वे शून्य पर आउट हुए, वहीं जीता हुआ मैच भी अपनी गलती से उन्होंने हरा दिया। दिल्ली की पारी के 20वें ओवर की पहली ही बॉल पर मोहित शर्मा क्रीज के बाहर थे और ऋषभ पंत उन्हें स्टंप आउट कर सकते थे।
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
ऋषभ पंत का आईपीएल के पहले मैच में खराब प्रदर्शन देखने को मिला। इसके अलावा विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा। उन्होंने एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई। ऋषभ पंत खाता तक नहीं खोल पाए और शून्य रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वो अपने ही फैंस के निशाने पर आ गए और कुछ ही देर में लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा की।
यह भी पढ़ें:
केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़
.