• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान के खिलाफ आरसीबी का बड़ा धमाका, तोड़ा ये खास रिकॉर्ड

इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली और देवदत्त की शानदार पारी देखने को मिली है।
featured-img

RCB vs RR: आरसीबी की टीम का अपने होम ग्राउंड पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 70 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए।

आरसीबी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया और 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। बेंगलुरु का राजस्थान के खिलाफ अब तक आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर हो गया।

कुछ ऐसा रहा आरसीबी की पारी का हाल

इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान की टीम को 206 रनों का टारगेट दिया है। आरसीबी की टीम के तरफ से सबसे अधिक विराट कोहली 70 रन और देवदत्त पडिक्कल 50 रन बनाए हैं। वहीं राजस्थान की टीम के तरफ से 2 विकेट संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिले हैं। राजस्थान की टीम को जीत के लिए इस मैच में हर हाल में जीत जरुरी है।

विराट कोहली और देवदत्त की शानदार पारी

इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली और देवदत्त की शानदार पारी देखने को मिली है। जहां विराट कोहली ने 42 बॉल पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 27 बॉल पर 50 रन बनाए। विराट कोहली ने दो छक्के और आठ चौके लगाए, वहीं देवदत्त के बल्ले से तीन छक्के और चार चौके जड़े।

यह भी पढ़ें:

जिया हो बिहार के लाला..." डेब्यू में छा गया किसान का बेटा, आउट होते ही आंखें क्यों हो गईं नम?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज