नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आरसीबी की राजस्थान से भिड़ंत आज, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी..?

RR vs RCB: आईपीएल 2025 में रविवार यानी आज डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। रविवार को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले...
03:42 PM Apr 13, 2025 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

RR vs RCB: आईपीएल 2025 में रविवार यानी आज डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। रविवार को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक पांच में से तीन मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी..?

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जब भी मुकाबला हुआ है तो कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी ने 15 मैच जीते हैं। वहीं राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं। तीन मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला। ऐसे में आज एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी संभावना है।

सातवें पायदान पर राजस्थान की टीम

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है। जहां आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि राजस्थान को गुजरात टाइटंस के हाथों 58 रन से करारी हार मिली। आरसीबी पांच मैचों में तीन जीत के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि राजस्थान इतने ही मैचों में दो जीत के साथ सातवें पायदान पर है।

आर्चर की फॉर्म में वापसी

पहले दो मैचों में खूब रन लुटाने वाले राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर आज आरसीबी के बल्लेबाज़ों के लिए खतरा बन सकते हैं। आर्चर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसके अलावा राजस्थान के संदीप शर्मा भी विराट कोहली को आईपीएल में सात बार आउट कर चुके हैं। ऐसे में राजस्थान के गेंदबाज़ों की और आरसीबी के बल्लेबाज़ों की जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
RCB vs RR head to headRCB vs RR head to head in IPLRoyal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals head to head

ट्रेंडिंग खबरें