• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

RCB vs GT: बेंगलुरु या गुजरात किसका पलड़ा रहेगा भारी, देखें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकार्ड्स

अगर आज के मैच की बात करें तो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता हैं।
featured-img

RCB vs GT: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबला देखने को मिलेगा। आरसीबी का अपने होम ग्राउंड पर यह पहला मुकाबला होगा। फिलहाल आरसीबी की टीम अपने दोनों मैचों में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। जबकि गुजरात ने पिछले मैच में मुंबई को हराकर पहली जीत दर्ज की थी। ऐसे में जानते हैं आज किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा..?

बेंगलुरु या गुजरात किसका पलड़ा रहेगा भारी

आईपीएल में आज होने वाले मुकाबले में गुजरात की टीम का पलड़ा भारी रहेगा। आरसीबी की टीम एक तो अपने होम ग्राउंड पर खेलती नज़र आएगी, जबकि दूसरा आंकड़े भी बेंगलुरु की टीम के पक्ष में नज़र आ रहे हैं। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 5 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस पर 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी

अगर आज के मैच की बात करें तो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता हैं। इससे पहले जब भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में मुकाबले हुए तो उनमें कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में भले ही बेंगलुरु की टीम को होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता हैं, लेकिन दूसरी तरफ गुजरात की टीम में भी कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं।

आरसीबी टॉप पर बरक़रार

इस सीजन में अब तक आरसीबी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। पहले दोनों मैचों में जीत के साथ आरसीबी की टीम आरसीबी टॉप पर बरक़रार है। अपने नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिल रहा है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज