नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आरसीबी बनाम गुजरात मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...

आईपीएल में आरसीबी बनाम गुजरात का मुकाबला बेंगलुरू में होने वाला है।
05:42 PM Apr 02, 2025 IST | Akbar Mansuri

RCB vs GT Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन में बेंगलुरू की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की भिड़ंत गुजरात टाइटन्स से होगी। इस सीजन आरसीबी ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। चलिए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में...

आज मैच की पिच रिपोर्ट

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की पिच का इतिहास रहा है कि यहां बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है। यहां की बाउंड्री बहुत ही छोटी हैं। जिसका बल्लेबाज़ों को काफी फायदा मिलता हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 95 आईपीएल मैच हो चुके हैं जिसमें 41 बार उस टीम ने जीत दर्ज की है जिसने पहले बल्लेबाजी की है। जबकि 50 मैचों में उस टीम को जीत मिली है जिसने बाद में बल्लेबाजी की है।

मौसम का कैसा रहेगा हाल

आईपीएल में आरसीबी बनाम गुजरात का मुकाबला बेंगलुरू में होने वाला है। अगर आज के मौसम की बात करे तो बेंगलुरू में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका ना के बराबर है। उमस भी ज्यादा नहीं रहेगी। बेंगलुरू में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

आईपीएल 2025 में दोनों टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और नुवान तुषारा।

गुजरात टाइटंस: जोस बटलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड और मानव सुथार।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Gujarat TitansIpl 2025IPL 2025 pitch reportM. Chinnaswamy Stadium BengaluruRCB vs GTRCB vs GT pitch reportroyal challengers bengaluruआरसीबी बनाम जीटीआरसीबी बनाम जीटी पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article