Friday, April 18, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आरसीबी बनाम दिल्ली मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...

आईपीएल में आरसीबी बनाम दिल्ली का मुकाबला बेंगलुरू में होने वाला है।
featured-img

RCB vs DC Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन में बेंगलुरू की टीम अपने होम ग्राउंड पर दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की भिड़ंत दिल्ली की मजबूत टीम से होगी। इस सीजन आरसीबी ने अब तक चार मैच खेले हैं और तीन में उसको जीत मिली है। चलिए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में...

आज मैच की पिच रिपोर्ट

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है। यहां की बाउंड्री बहुत ही छोटी हैं। जिसका बल्लेबाज़ों को काफी फायदा मिलता हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 96 आईपीएल मैच हो चुके हैं जिसमें 42 बार उस टीम ने जीत दर्ज की है जिसने पहले बल्लेबाजी की है। जबकि 50 मैचों में उस टीम को जीत मिली है जिसने बाद में बल्लेबाजी की है।

मौसम का कैसा रहेगा हाल

आईपीएल में आरसीबी बनाम दिल्ली का मुकाबला बेंगलुरू में होने वाला है। अगर आज के मौसम की बात करे तो बेंगलुरू में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका ना के बराबर है। उमस भी ज्यादा नहीं रहेगी। बेंगलुरू में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

आरसीबी: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), 5 ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा।

ये भी पढ़ें:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स, कोहली के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज