• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आरसीबी और दिल्ली की भिड़ंत आज, जानें प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

इस सीजन में जिन दो टीमों का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा हैं उनमें दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम का नाम शामिल हैं।
featured-img

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 24वें मैच में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जाने वाले इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस हार जीत का हिसाब-किताब लगा रहे हैं। इस साल आरसीबी की टीम नए कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल भी जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। चलिए जानते हैं इस मैच को लेकर तमाम ख़ास जानकारी....

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2025 का 24वां मैच आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 10 अप्रेल को खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुरूवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ जारी

इस सीजन में जिन दो टीमों का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा हैं उनमें दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम का नाम शामिल हैं। इस सीजन में दोनों ही टीमें अपने नए कप्तान के साथ खिताब जीतने उतरी हैं। आईपीएल 18वें सीजन में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी। बेंगलुरु ने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने सभी मैच अपने नाम किए।

आज के मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन:

आरसीबी: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और मोहित शर्मा।

ये भी पढ़ें:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स, कोहली के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज