टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा..? इंस्टाग्राम स्टोरी से मिला संकेत
Ravindra Jadeja Test Cricket: रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए पिछले कई सालों से ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं। टी-20 विश्वकप के बाद जडेजा ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखा है। लेकिन अब जडेजा (Ravindra Jadeja Test Cricket) ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास के संकेत दे दिए हैं। उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी से इस बात की हलचल मची हुई है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी....
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा..?
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर सुर्खियां बटोर रही हैं। जी हां, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब अगले छह महीने टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगी। ऐसे में कई सीनियर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान का चौंका सकते हैं। इसमें एक नाम ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का भी माना जा रहा हैं। क्रिकेट जानकारों के मुताबिक जडेजा अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी से मिला संकेत:
बता दें जडेजा ने जब टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी तब माना जा रहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद वो टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। लेकिन अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। रविंद्र जडेजा हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे। जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपने टेस्ट जर्सी की टीशर्ट का फोटो स्टोरी में डाली है. जडेजा ने टीशर्ट के पिछले भाग की तस्वीर लगाई है। उनकी इस इंस्टा स्टोरी को देख फैंस उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का अनुमान लगा रहे हैं।
कैसा रहा हैं जडेजा का टेस्ट करियर:
रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी। नागपुर में खेल गए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नज़र आए थे। उसके बाद से अब तक उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक की बदौलत 3,370 रन दर्ज हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 323 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़े:
.