नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रविंद्र जडेजा का आईपीएल में बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने...

विंद्र जडेजा का आईपीएल करियर बेहद शानदार और प्रभावशाली रहा है।
08:35 PM Mar 29, 2025 IST | Surya Soni

Ravindra Jadeja: आईपीएल में इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें एक नाम चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का भी शामिल हैं। जडेजा पिछले कई सालों से आईपीएल में अपनी धाक जमा रहे हैं। इस सीजन में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने 25 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने 3,000 आईपीएल रन पूरे कर लिए।

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने...

आईपीएल में जडेजा ने जो कारनामा किया वो आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया हैं। आईपीएल के करियर में इस धाकड़ ऑलराउंडर ने 3,000 रन होने के साथ 160 विकेट भी हो गए हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में 3,000 रन बनाने के साथ 150 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर विराट कोहली का स्थान हैं। जिन्होंने 254 मैच में 8,094 रन बना रखे हैं। जडेजा आईपीएल में चेन्नई के लिए बल्ले और गेंद से सबसे उपयोगी खिलाड़ी माने जाते हैं।

रविंद्र जडेजा का आईपीएल करियर

रविंद्र जडेजा का आईपीएल करियर बेहद शानदार और प्रभावशाली रहा है। आईपीएल में जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में उभरे हैं। जडेजा ने अपना IPL डेब्यू 2008 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ किया। पहले ही सीजन में उन्होंने टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। उस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 135 रन बनाए और अपनी उपयोगिता साबित की। उसके बाद से वो ज्यादातर समय चेन्नई की टीम के साथ जुड़े रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
chennai super kingsIpl 2025IPL Recordsravindra jadejaRavindra Jadeja RecordRCB vs CSK

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article