रवींद्र जडेजा के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 3 विकेट दूर
Ravindra Jadeja News: आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। चेन्नई की टीम ने इस सीजन में 6 मुकाबलों में हार का सामना किया हैं। धोनी की कप्तानी वाली इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। बुधवार को आईपीएल में चेन्नई की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मुकाबले में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।
जडेजा के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड
चेन्नई के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मुकाबले में तीन विकेट लेते ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वींद्र जडेजा ने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आईपीएल के 180 मैचों में कुल 138 विकेट हासिल किए हैं। वह चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड खतरे में
बता दें अगर आज के मैच में जडेजा तीन विकेट लेने में कामयाब हुए तो फिर ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड खतरे में आ जाएगा। सीएसके के लिए अभी तक सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट ड्वेन ब्रावो ने हासिल किए हैं। उनके नाम पर 140 विकेट दर्ज हैं। बता दें रवींद्र जडेजा साल 2008 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 248 मैचों में कुल 3108 रन बनाए हैं।
चेन्नई के पास आज जीत का मौका..?
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई की टीम ने अब तक खेले गए कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ 2 ही जीतने में सफल हो पाई है। 6 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.392 है। CSK की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
जिया हो बिहार के लाला..." डेब्यू में छा गया किसान का बेटा, आउट होते ही आंखें क्यों हो गईं नम?
.