• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

765 विकेट और छह शतक.. रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में किए ये 10 बड़े कारनामे

R Ashwin Retires News: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने भले ही अपने हार को बचा लिया। लेकिन इसके बाद दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेट से संन्यास (R Ashwin Retires News) की घोषणा से सभी को हैरान...
featured-img

R Ashwin Retires News: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने भले ही अपने हार को बचा लिया। लेकिन इसके बाद दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेट से संन्यास (R Ashwin Retires News) की घोषणा से सभी को हैरान कर दिया। भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ों की जब भी चर्चा होगी तो आर. अश्विन का नाम सबसे पहले लिए जाएगा। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 765 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा बल्ले से भी अश्विन ने टीम इंडिया को कई बार संकट से निकाला था।

765 विकेट और छह शतक...

आर. अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में अपनी गेंद से टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। इसके अलावा बल्ले से भी वो टीम के लिए कई बार सनकाटमोचक बने रहे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 765 विकेट लेकर कई कीर्तिमान स्थापित किए। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में कुल छह शतक भी जड़े। जो बताता है कि वो एक अव्वल नंबर के क्रिकेट ऑलराउंडर रहे हैं। गाबा टेस्ट के बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

रिटायरमेंट पर अश्विन ने क्या कहा..?

बता दें ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के अंतिम पलों में आर. अश्विन ने पहले विराट कोहली को गले लगाया। उसके बाद उन्होंने गौतम गंभीर से काफी देर तक चर्चा की। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अश्विन ने अपने संन्यास का एलान कर दिया। अश्विन ने कहा कि ''मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा. यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है।''

करियर में किए ये 10 बड़े कारनामे:

1. भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट का रिकॉर्ड (37 बार)
2. भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (11 बार)
3. इंटरनेशनल करियर में अश्विन के नाम कुल 765 विकेट रहे
4. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 250, 300 और 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज़
5. इकलौते भारतीय, जिन्होंने चार टेस्ट शतक के साथ लिए पांच विकेट
6. एक सीजन में सबसे ज्यादा 82 विकेट लेने वाले गेंदबाज़
7. भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम (383 विकेट)
8. अश्विन 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे
9. 2016 में अश्विन आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया
10. अश्विन 2015 में हुए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज