क्विंटन डिकॉक ने तोड़ा मनीष पांडे का बड़ा रिकॉर्ड, राजस्थान के खिलाफ दिलाई टीम को शानदार जीत
Quinton De Kock IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 97 रनों की पारी खेली। इस पारी में डिकॉक ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
डिकॉक ने तोड़ा मनीष पांडे का बड़ा रिकॉर्ड
क्विंटन डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 97 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत केकेआर ने राजस्थान के खिलाफ आसान जीत हासिल की। इसके साथ ही डिकॉक केकेआर की टीम के लिए आईपीएल रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम दर्ज था।
क्विंटन डिकॉक ने की राजस्थान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई
क्विंटन डिकॉक से पहले मनीष पांडे ने ऐसी ही पारी खेली थी। साल 2014 के सीजन में आईपीएल में मनीष पांडे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद अब 11 साल बाद एक बार फिर केकेआर के लिए कुछ वैसी ही पारी क्विंटन डिकॉक के बल्ले से निकली। क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंदों में 97 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
राजस्थान की लगातार दूसरी हार
केकेआर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले को 8 विकेट से एकतरफा अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी जीत का भी खाता खोल लिया है। इस मैच में केकेआर को 152 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 17.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। इस तरह राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस सीजन में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.