पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम की टीम बड़ा कारनामा, दर्ज की सबसे बड़ी जीत
PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग में इस समय पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम की जीत का सिलसिला पिछले काफी मैचों से देखने को मिल रहा हैं। शनिवार को खेले गए मुकाबले में भी पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम को एक बार फिर जीत मिली। पाकिस्तान सुपर लीग में पिछले छह मैचों से पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम को जीत मिली हैं। लेकिन शनिवार को तो बाबर आजम की टीम बड़ा कारनामा कर दिखाया।
बाबर आजम की टीम बड़ा कारनामा
पाकिस्तान सुपर लीग में इस बार बाबर आज़म पेशावर जल्मी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में शनिवार को पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में बाबर आज़म की कप्तानी वाली पेशावर की टीम ने इस मुकाबले में 120 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। यह पीएसएल के इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत हो गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड लाहौर कलंदर्स के नाम था।
मुल्तान सुल्तान्स को मिली करारी हार
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान्स ने बाबर आजम की टीम पेशावर जल्मी के सामने घुटने टेक दिए। उन्हें इस मैच में 120 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें पेशावर जल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान्स सिर्फ 107 रनों पर ढेर हो गई।
रन चेज कर पाना बेहद मुश्किल
इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में एक तरफा मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। पिछले छह मैचों से जो भी टीम पहला बल्लेबाज़ी कर रही हैं वो आसानी से जीत दर्ज कर रही हैं। 6 मैचों में 5 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है। इन छह मैचों में एक बार भी लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़ें:
प्रसिद्ध कृष्णा ने नूर अहमद को पछाड़ हासिल कर ली पर्पल कैप, देखें पूरी जानकारी
सीएसके के गुरजपनीत सिंह चोट के कारण आईपीएल से बाहर, इस धाकड़ बल्लेबाज़ की एंट्री