पंजाब किंग्स की हार से बिगाड़ा पॉइंट्स टेबल का गणित, देखें Points Table की ताजा अपडेट
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले गए थे। जहां पहले मैच में चेन्नई की टीम को लगातार तीन हार झेलनी पड़ी है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान ने पंजाब को उसके ही घर में हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रविवार को होने वाले हैदराबाद और गुजरात के मुकाबले से पहले जानिए Points Table की ताजा अपडेट...
पंजाब किंग्स की हार से बिगाड़ा पॉइंट्स टेबल का गणित
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर तीन जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम बनी हुई है। जबकि पंजाब की टीम को लगातार दो जीत के बाद तीसरी हार झेलनी पड़ी है। पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बरकरार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीन मैच खेलते हुए तीनों ही मुकाबले जीते हैं और उनके 6 प्वाइंट है साथ नेट रनरेट 1.527 का है। वहीं पंजाब की टीम को दो जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा है जिसका असर उनके नेट रनरेट पर भी देखने को मिला जो अब 0.074 का हो गया है।
हैदराबाद की टीम सबसे नीचे
इस सीजन में जिन टीमों का प्रदर्शन ख़राब रहा है, उनमें सबसे पहले नंबर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम शामिल है, जो फिलहाल अंकतालिका में सबसे नीचे पायदान पर बनी हुई है। आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में अंतिम 2 स्थानों पर इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसमें दोनों ने 4-4 मैचों के बाद एक मुकाबला ही जीता है वहीं उनका नेट रनरेट भी काफी खराब है।
हैदराबाद और गुजरात के बीच आज मुकाबला
आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने तीन मैचों में से 2 को जहां जीता है तो वहीं एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बने संजू सैमसन, शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा
पंजाब किंग्स को मिली सीजन की पहली हार, राजस्थान की शानदार जीत
.