केकेआर बनाम पंजाब मुकाबला आज, जानें प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 31वें मैच में कोलकाता और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो पंजाब का होम ग्राउंड भी है। यहां पंजाब की टीम पिछला मुकाबला जीत चुकी है, जहां उसने चेन्नई को हराया था। दोनों टीमों के लिए आज का मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। चलिए जानते हैं इस मैच को लेकर तमाम ख़ास जानकारी....
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 31वां मैच केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच 15 अप्रेल को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला मंगलवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
पंजाब को बड़ा झटका
इस मैच से पहले पंजाब की टीम को बड़ा झटका लगा है। पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के शेष भाग से बाहर रहने की संभावना है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए थे। उन्होंने हैमस्ट्रिंग की शिकायत की थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब: प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट.
केकेआर: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया