अर्शदीप सिंह के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ इतने विकेट दूर
PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम को बीच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की टीम में 2 बड़े बदलाव हैं। मार्कस स्टोयनिस और लॉकी फर्ग्यूसन की जगह जॉश इंग्लिस और जेवियर बार्टलेट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इस मैच में पंजाब की गेंदबाज़ी का दारोमदार अर्शदीप सिंह पर रहेगा। इस मैच में उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड रहेगा।
इस बड़े रिकॉर्ड से 2 विकेट दूर अर्शदीप सिंह
इस मैच में कोलकाता के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी होगा। बता दें अर्शदीप पंजाब किंग्स की तरफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। कोलकाता के खिलाफ इस मैच में वो 2 विकेट लेते ही पीयूष चावला को पछाड़ते हुए पंजाब किंग्स की तरफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में पहले स्थान पर पीयूष चावला 84 विकेट के साथ बने हुए।
अर्शदीप का आईपीएल करियर
टीम इंडिया के सबसे शानदार टी-20 गेंदबाज़ों की लिस्ट में अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। अगर अर्शदीप सिंह के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2019 में पंजाब की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से ही वह इस टीम का हिस्सा हैं। अर्शदीप आईपीएल में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। इस सीजन उन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
केकेआर की प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब की प्लेइंग 11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को येनसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया