• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

चेन्नई सुपर किंग्स का खराब प्रदर्शन जारी, लगातार चौथी हार से टीम को तगड़ा झटका

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने प्रियांश आर्य के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
featured-img

PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 के शुरूआती मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मंगलवार को चेन्नई की पंजाब किंग्स से भिड़ंत हुई थी। जिसमें एक बार फिर चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 20 रनों से मात दी। इस सीजन के पहले मैच में जीत से आगाज करने वाली चेन्नई को अब लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

अगर इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने प्रियांश आर्य के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। आर्य ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 9 छक्के जड़े। आर्य के अलावा शशांक सिंह ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 52 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से अश्विन और खलील अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।

डेवन कॉन्वे की संघर्षपूर्ण पारी

इस मुकाबले में चेन्नई के सामने जीत के लिए 220 रनों का विशाल लक्ष्य था। लेकिन चेन्नई के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर टीम की लुटिया डुबो दी। हालांकि डेवन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 42 रन बनाए। डेवन कॉन्वे की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए।

पंजाब का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन

पंजाब की टीम इस सीजन में पूरी तरह बदल चुकी है। टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। अब तक खेले गए मैचों में पंजाब ने सिर्फ एक हार का सामना किया है, जबकि तीन मैचों में उसे जीत मिली है। चेन्नई को हराकर पंजाब ने तीसरी जीत दर्ज की और घर में इस सीजन पहली बार जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज