नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पैट कमिंस का आईपीएल में बड़ा धमाका, धोनी के ख़ास रिकॉर्ड की बराबरी की

पैट कमिंस जैसी पारी आईपीएल में चेन्नई के महेंद्र सिंह धोनी भी खेल चुके हैं।
06:56 PM Mar 28, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल के शुरूआती दौर में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। गुरूवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने हरा दिया। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच बड़ा कारनामा कर दिखाया। पैट कमिंस ने बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए और फिर गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए।

पैट कमिंस का आईपीएल में बड़ा धमाका

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरूवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत का खाता खोला। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने खास रिकॉर्ड बना दिया है। पैट कमिंस ने इस पारी में तीन गेंदों पर छक्के लगाए। आईपीएल के इतिहास में पैट कमिंस ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। इस तरह से उन्होंने अपनी पारी में कुल चार गेंदें खेली, जिसमें तीन छक्के लगाए और एक गेंद पर आउट हुए।

धोनी के ख़ास रिकॉर्ड की बराबरी की

पैट कमिंस जैसी पारी आईपीएल में चेन्नई के महेंद्र सिंह धोनी भी खेल चुके हैं। अगर बात करें आईपीएल मैच की अपनी पारी की शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की तो सुनील नरेन, निकोलस पूरन और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल मैच में अपनी पारी की शुरुआती तीन गेंदों में छक्के जड़ चुके हैं। अब इस लिस्ट में पैट कमिंग्स का नाम भी जुड़ गया हैं।

कमिंस का आईपीएल करियर

पैट कमिंस ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ की थी। हालांकि, उस सीजन में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें फिर से 15.5 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा, जो उस समय आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली थी। 2020 में उन्होंने 12 मैचों में 9 विकेट लिए और निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी उपयोगी साबित हुए।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
3 six in IPLIpl 2025MS DhoniNicholas PooranPat CumminsPat Cummins sixesSRH vs LSG

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article