• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

NZ vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड दूसरा टी-20 मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी..

पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्‍तान की टीम वापसी करना चाहेगी।
featured-img

NZ vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान की टीम इस समय अपने सबसे बुरे वक्त से गुज़र रही हैं। हाल ही में आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान को मेजबान बनाया था। अपने देश में पाकिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और टूर्नामेंट से सिर्फ छह ही दिन में बाहर हो गई। अब पाक टीम न्यूज़ीलैंड के दौरे पर हैं। यहां पांच (NZ vs PAK 2nd T20) टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच 18 मार्च को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी..

पाकिस्‍तान की टीम वापसी करना चाहेगी

पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्‍तान की टीम वापसी करना चाहेगी। पहले टी20 मुकाबले में न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से रौंदा था। पाक के कप्तान सलमान अली आगा के ऊपर टीम की बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी रहेगी। बाबर आज़म और रिज़वान की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों की इस सीरीज में कड़ी परीक्षा होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन में खेला जाएगा।

कब और कहां देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और पूरी टीम सिर्फ 91 रनों पर ही सिमट गई थी। अब दोनों टीमों के बीच 18 मार्च को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला युनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6:45 बजे शुरू होगा। दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। साथ ही मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी।

दोनों टीमों संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस, उस्मान खान, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, मुहम्मद इरफान खान, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मोकिम।

न्यूजीलैंड: टिम रॉबिन्सन, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिच हे, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, विल ओ'रुरके, बेन सियर्स।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज