• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PSL 2025: 11 अप्रैल से शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग, एक क्लिक पर देखें सभी जानकारी

पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे सफल टीमों में इस्लामाबाद यूनाटेड का नाम शामिल हैं।
featured-img

PSL 2025: आईपीएल के बढ़ते रोमांच के बीच क्रिकेट फैंस को एक और क्रिकेट लीग देखने को मिलेगी। पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 11 अप्रैल से होने जा रही हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में शुक्रवार को पहले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन शुरू होने जा रहा है। छह टीमों वाले इस लीग में 34 मैच खेले जाएंगे।

पाकिस्तान सुपर लीग में ये छह टीम हैं

बता दें पाकिस्तान सुपर लीग में इस साल छह टीमें शामिल हैं, इसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पेशावर ज़ालमी, कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान की टीम शामिल हैं। पाकिस्तान के चार शहरों कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान सुपर लीग में पांच टीमों के कप्तान पाकिस्तानी खिलाडी हैं, जबकि कराची किंग्स के कमान इस बार डेविड वॉर्नर को सौंपी हैं। डेविड वॉर्नर को इस बार आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा था, जिसके चलते उन्होंने अब पाकिस्तान लीग में नाता जोड़ा।

लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

पाकिस्तान सुपर लीग के मैच भारतीय समयानुसार रात 8ः30 बजे से शुरू होंगे। डबल हेडर मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 4ः30 बजे और रात 8ः30 बजे खेले जाएंगे। PSL का शुरुआती मुकाबला भारतीय समयानुसार 9ः00 बजे से शुरू होगा। भारत में इस लीग को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैन कोड ऐप पर देख सकेंगे।

इस्लामाबाद यूनाटेड सबसे सफल टीम

पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे सफल टीमों में इस्लामाबाद यूनाटेड का नाम शामिल हैं। इस लीग में इस्लामाबाद यूनाटेड ने सबसे ज्यादा तीन बार खिताब अपने नाम किया है। पिछले साल इस टीम की कमान शादाब खान ने की थी। वहीं लाहौर कलंदर्स की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान्स, पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने एक-एक बार पाकिस्तान सुपर लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स, कोहली के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज