पाकिस्तानी हॉकी टीम की हुई किरकिरी, पैसा ना चुका पाने से मलेशिया ने की बड़ी बेइज्जती
Sultan Azlan Shah Cup: पाकिस्तान देश के हालात किसी से छुपे नहीं है। क्रिकेट का मैदान हो या फिर हॉकी का ग्राउंड हर जगह पाकिस्तान को बेइज्जती का सामना करना पड़ता है। अब पाकिस्तान को मलेशिया ने बड़ा झटका देते हुए दुनियाभर में उसकी बड़ी बेइज्जती की है। बता दें मलेशिया हॉकी महासंघ के एक फैसले की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। चलिए जानते है पूरा माजरा...
पाकिस्तानी हॉकी टीम की हुई किरकिरी
हॉकी में सुल्तान अजलान शाह कप का आयोजन हर साल मलेशिया देश करता है। साल 2025 के लिए होने वाले अजलान शाह कप से पहले मलेशिया ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। मलेशिया ने इस बार अजलान शाह कप के लिए पाकिस्तानी हॉकी टीम को आमंत्रित नहीं किया गया है। इसके पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
पैसा ना चुका पाने की वजह से हुई बेइज्जती
बता दें पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने जोहर हॉकी संघ को 10,349 अमेरिकी डॉलर के बकाए का भुगतान नहीं किया है। पाकिस्तान की टीम जोहर हॉकी कप खेलने के लिए मलेशिया गई थी और पीएचएफ के कुछ अधिकारी और उनके परिवार भी टीम के साथ गए थे। इसी वजह से पाकिस्तानी हॉकी टीम को शामिल नहीं करने का फैसला लिया है। सुल्तान अजलान शाह कप का आयोजन 22 से 29 नवंबर तक इपोह में होना है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.