नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

पाकिस्तान की शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज ने मुल्तान टेस्ट में 120 रनों से हराया

वेस्टइंडीज की टीम में कोई बड़ा नाम नहीं था, इसके बावजूद टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया।
08:42 PM Jan 27, 2025 IST | Surya Soni

PAK vs WI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज ने टेस्ट में बड़ा झटका दिया हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान (PAK vs WI) को 120 रनों से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। लेकिन मुल्तान में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान को 120 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस हार से पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर भूचाल आ सकता है।

मुल्तान टेस्ट में 120 रनों से हराया

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर मात दी। इस मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 163 रनों पर ढेर हो गई थी। जबकि पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 154 रन बनाकर ऑलआउट गई। इस तरह वेस्टइंडीज को 9 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 244 रन बना दिए। इस तरह पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 133 रनों पर सिमट गई।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार

बता दें वेस्टइंडीज की टीम में कोई बड़ा नाम नहीं था, इसके बावजूद टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तानी टीम जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन अब दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने बाजी मार ली है। वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वार्रिकान को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया है।

वेस्टइंडीज को 35 साल बाद जीत हुई नसीब

पाकिस्तान के खिलाफ 120 रनों से वेस्टइंडीज की टीम ने जीत दर्ज की। यह पाकिस्तान की सरजमीं पर वेस्टइंडीज की 35 साल बाद टेस्ट में जीत हुई है। वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान में आखिरी टेस्ट मैच साल 1990 में जीत ​था। उसके बाद से विंडीज टीम कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी थी। लेकिन अब क्रैग ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Craig BrathwaiteJomel WarricanPak vs West IndiesPakistan Cricket teamPakistan vs West IndiesPakistan vs West Indies Test SeriesShan MasoodWest Indies Cricket Team

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article