नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वेस्टइंडीज के सामने पाकिस्तान की हालत खराब, मुल्तान टेस्ट में पाक पर मंडराया हार का खतरा

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। मुल्तान टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
09:32 PM Jan 26, 2025 IST | Surya Soni
PAK vs WI 2nd Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा हैं। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने दमदार वापसी करते हुए पाकिस्तान (PAK vs WI 2nd Test) को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 76 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। फिलहाल पाकिस्तान को जीत के लिए 178 रनों की दरकरार है, जबकि उनके सिर्फ छह विकेट बाकी है।

पाक पर मंडराया हार का खतरा

पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 163 रनों पर ढेर करके अपनी जीत पक्की की थी। लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। मुल्तान टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इस तरह वेस्टइंडीज को 9 रनों की मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल गई। लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 244 रन बना दिए। इस तरह पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला।

पाकिस्तान की हालत खराब

दूसरी पारी में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर एक बार फिर बुरी तरह फेल नज़र आया। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 76 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। अभी पाक टीम को जीत के लिए 178 रनों की जरुरत है, जबकि उनके सिर्फ छह विकेट बाकी है। फिलहाल क्रीज पर सऊद शकील 13 और काशिफ अली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब पाकिस्तान को टेस्ट मैच के तीसरे दिन करिश्माई बल्लेबाज़ी की जरुरत होगी।

वेस्टइंडीज के पास सीरीज में बराबरी का मौका

मुल्तान टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की। पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया था। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 से बढ़त बनाई थी। अब दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ विंडीज टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Pak vs WIPAK vs WI 2nd TestPAK vs WI 2nd Test NEWSPAK vs WI Test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article