नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की बड़ी हार, न्यूज़ीलैंड ने 78 रनों से जीता मुकाबला

इस मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी।
11:04 PM Feb 08, 2025 IST | Surya Soni

Pak vs NZ: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड (Pak vs NZ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 252 रन ही बना पाई और मैच 78 रनों से हार गई। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम को इस मैच में हार से बड़ा झटका लगा हैं।

ग्लैन फिलिप ने जड़ा पहला वनडे शतक

इस मैच में न्यूज़ीलैंड की पारी को संकट से बाहर निकालकर विशाल स्कोर तक पहुंचाने में ग्लैन फिलिप का बड़ा योगदान रहा। ग्लैन फिलिप ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में ग्लैन फिलिप ने पहला वनडे शतक जड़ दिया। उन्होंने इस मैच में 74 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 106 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए हैं।

रचिन रवींद्र के चेहरे पर लगी गंभीर चोट

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच इस मैच में एक बड़ा हादसा हो गया। पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी के दौरान न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र के चेहरे पर गंभीर चोट लग गई। रचिन रवींद्र डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच लेने के प्रयास में चेहरे पर चोट लगवा बैठे। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। गेंद सीधे उनके चेहरे पर जाकर लगी, जिसके बाद उनके चेहरे से काफी देर तक खून बहता रहा।

शाहीन अफरीदी रहे सबसे महंगे गेंदबाज़

इस मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी। कीवी बल्लेबाज़ों ने खासकर पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को अपना निशाना बनाया। शाहीन अफरीदी सबसे महंगे गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 88 रन लुटा दिए। हालांकि वो तीन विकेट लेने में कामयाब हो गए।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Champions Trophyglenn phillipsglenn phillips centuryNew ZealandNew Zealand vs Pakistan Tri Seriesnz vs pak matchPakistantri series

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article