नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

पाकिस्तान की फिर करारी हार, दूसरे वनडे में भी न्यूज़ीलैंड 5 विकेट से जीती

पाकिस्तान की टीम में बदलाव हुआ, कप्तान बदला गया लेकिन हालात नहीं बदले।
03:35 PM Mar 18, 2025 IST | Surya Soni

PAK Vs NZ 2nd T20: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। काफी देर तक बारिश के होने के चलते यह मुकाबला 15-15 ओवर का निर्धारित किया गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान (PAK Vs NZ 2nd T20) की टीम को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे मैच में मिली जीत के बाद कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।

न्यूज़ीलैंड 5 विकेट से जीती

बता दें डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को फिर से हराया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 135 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 13.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 137 रन बना लिए। इस तरह न्यूज़ीलैंड ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए 2-0 से बढ़त बनाई।

पाकिस्तान की फिर करारी हार

पाकिस्तान की टीम में बदलाव हुआ, कप्तान बदला गया लेकिन हालात नहीं बदले। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 135 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने टीम की लुटिया डुबो दी। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम सेफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने पांच छक्के और तीन चौके लगाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड: टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़कारी फाउलकेस, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स

पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
New Zealand vs Pakistan 2nd T20Ipak vs nz 2nd t20 live scorepak vs nz 2nd t20 matchpak vs nz 2nd t20 scorecardPAK vs NZ live scorepak vs nz t20 live scorePakistan vs New Zealand 2nd T20 live

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article