पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका, अब PSL का नहीं होगा प्रसारण
Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों ने जान गंवा दी थी। इस हमले के बाद से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। क्योंकि पिछले काफी सालों से पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह दे रहा है। अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया और सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं अटारी चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तान को बड़ा झटका
क्रिकेट को दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में देखा जाता है। अब भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए उनकी क्रिकेट लीग पाकिस्तान सुपर लीग के प्रसारण पर रोक लगा दी है। PSL की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाला प्लेटफॉर्म फैनकोड भारत में अब पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का प्रसारण नहीं करेगा। यह निर्णय आज से लागू हो गया है। बता दें कि फैनकोड भारत में पाकिस्तान की क्रिकेट लीगका ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर था।
पीएसएल के प्रसारण पर लगी रोक
अब तक भारतीय फैंस फैनकोड पर पीएसएल का लाइव प्रसारण देख रहे थे। 10वें सीजन में 6 टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाने हैं। 18 मई को पीएसएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन खेला जा रहा है। लीग में अब तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है।
यह भी पढ़ें:
जिया हो बिहार के लाला..." डेब्यू में छा गया किसान का बेटा, आउट होते ही आंखें क्यों हो गईं नम?
.