नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज से हटा ये बड़ा बल्लेबाज़

मार्क चैपमैन दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ये जानकारी दी है।
09:35 AM Apr 01, 2025 IST | Surya Soni

NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही न्यूज़ीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्क चैपमैन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हैमिल्टन में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे।

पहले मैच के शतकवीर रहे मार्क चैपमैन

न्यूज़ीलैंड की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी। कीवी टीम की 73 रनों से शानदार जीत में मार्क चैपमैन का बड़ा योगदान रहा था। नेपियर में खेले गए पहले वनडे में मार्क चैपमैन ने 111 गेंदों पर शानदार 132 रनों की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पहले वनडे में जीत दर्ज की। इससे पहले मार्क चैपमैन ने टी-20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हुए बाहर

मार्क चैपमैन दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ये जानकारी दी है। मार्क चैपमैन को पहले मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशानी हुई थी। चैपमैन को नेपियर में पहले वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी और उसके बाद MRI स्कैन में ग्रेड वन टियर का पता चला है, जिसके लिए उन्हें थोड़े समय के लिए रिहैब की जरुरत रहेगी।

टिम सीफर्ट को टीम में किया शामिल

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब दूसरे मैच में कीवी टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ मार्क चैपमैन नहीं खेलेंगे। हैमिल्टन वनडे के लिए चैपमैन की जगह टॉप आर्डर के बल्लेबाज टिम सीफर्ट टीम में शामिल किया गया है। सीफर्ट पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद टीम में शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें:

मुंबई इंडियंस को लगा दोहरा झटका, हार के बाद कप्तान पर भी लगा भारी जुर्माना

वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल में रचा इतिहास, कर दिया ये बड़ा कारनामा

Tags :
Hamilton ODIMark ChapmanMark Chapman hamstring injuryMark Chapman InjuryMark Chapman ruled out of second ODINew Zealandsecond ODI against Pakistan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article