• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के बेटे को मिला न्यूज़ीलैंड की टीम में मौका, टॉम लैथम बने कप्तान

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड ने मुहम्मद अब्बास को मौका दिया हैं।
featured-img

NZ vs PAK ODI Series: न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। फिलहाल पांच मैचों (NZ vs PAK ODI Series) की टी-20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड की टीम ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। इस टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर न्यूज़ीलैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। बता दें पाकिस्तान की टीम ने अपनी वनडे टीम का एलान पहले ही कर दिया था।

2 नए चेहरों को मिला मौका

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में 2 नए चेहरों को मौका दिया है। मुहम्मद अब्बास और निक केली को न्यूजीलैंड की टीम में पहली बार शामिल किया गया है। बता दें रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह निक केली बतौर ओपनर बल्लेबाज़ की भूमिका में खेलते नज़र आएंगे। जबकि मुहम्मद अब्बास मिडिल ऑर्डर में खेलते नज़र आएंगे। इसके अलावा कीवी टीम में स्पिनर आदित्य अशोक की भी वापसी हुई हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार दिसंबर 2023 में मैच खेला था।

मुहम्मद अब्बास के पिता पाकिस्तान के लिए खेले

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड ने मुहम्मद अब्बास को मौका दिया हैं। अब्बास पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अजहर अब्बास हराज के बेटे हैं, जो पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन वो कई साल पहले परिवार के साथ न्यूज़ीलैंड जाकर बस गए। अब्बास सीनियर वर्तमान में वेलिंगटन के असिस्टेंट कोच हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ सभी की निगाहें मुहम्मद अब्बास के प्रदर्शन पर टिकी होगी। इसके अलावा तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के कारण पहले ही सीरीज से हट गए थे। ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी बेन सियर्स, जैकब डफी और नैथन स्मिथ पर होगी।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम:

टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे (विकेटकीपर), निक केली, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग।

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज