• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

NZ vs PAK: पाकिस्तान की टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भी एक करारी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने सीरीज के 5वें टी-20 मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड ने सीरीज...
featured-img

NZ vs PAK: पाकिस्तान की टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भी एक करारी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने सीरीज के 5वें टी-20 मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड ने सीरीज को 4-1 से जीतने में सफलता हासिल की। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 128 रन ही बनाने में सफल हो सकी। कीवी टीम की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम ने 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान 128 रन पर सिमट गई। कीवी टीम की तरफ से जेम्स नीशम का गेंद से कमाल देखने को मिला। नीशम ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 22 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए। उनकी इस घातक गेंदबाज़ी से पाकिस्तान की टीम एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर

नीशम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे कीवी गेंदबाज हैं, उनसे पहले ये कारनामा साल 2010 में टिम साउदी ने किया था। वह पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से ऐसा करने वाले वर्ल्ड टी20 क्रिकेट में पांचवें गेंदबाज भी बन गए हैं। इस मैच में नीशम ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा, अब्दुल समद, शादाब खान, जहानदाद खान और सूफियान मुकीम को आउट किया।

न्यूजीलैंड ने 4-1 से जीती टी-20 सीरीज

ज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच के खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से सीरीज को 4-1 से जीत लिया। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज