नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया, हसन नवाज ने रचा इतिहास

पाकिस्तान की टीम को पहले दो मैचों में हार मिलने से खिलाड़ियों का मनोबल काफी टूट गया।
03:34 PM Mar 21, 2025 IST | Surya Soni

NZ vs PAK 3rd T20: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने दमदार वापसी की। तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। 5 मैचों की टी-20 सीरीज (NZ vs PAK 3rd T20) में न्यूज़ीलैंड को पहली हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल कीवी टीम के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त हैं। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 204 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया

तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया था। कीवी टीम के लिए मार्क चैपमैन 44 गेंदों का सामना किया और 94 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले। उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 31 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम का स्कोर 204 रन तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के लिए इस मैच में हारिस रऊफ ने 3 विकेट झटके।

हसन नवाज ने जड़ा तूफानी शतक

पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 205 रनों का बड़ा टारगेट था। पाकिस्तान के लिए युवा बल्लेबाज़ हसन नवाज ने तूफानी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। नवाज़ ने इस मैच में 45 गेंदों पर 105 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले। पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

आखिरकार टूट गया हार का क्रम

पाकिस्तान की टीम को पहले दो मैचों में हार मिलने से खिलाड़ियों का मनोबल काफी टूट गया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आलोचना झेलनी पड़ रही थी। लेकिन अब तीसरे मुकाबले में जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने दमदार वापसी की। 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कीवी टीम की पहली हार है। हालांकि, वह अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे हैं।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
New Zealand vs Pakistannew zealand vs pakistan 3rd t20iNZ vs PAKnz vs pak 3rd t20inz vs pak 3rd t20i livenz vs pak live

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article