• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स तोड़े, अब मिलेगा बड़ा इनाम

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 7 चौकों और 11 छक्कों के दम पर 101 रन बनाए। आरआर के ओपनर ने...
featured-img

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 7 चौकों और 11 छक्कों के दम पर 101 रन बनाए। आरआर के ओपनर ने 35 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। उन्होंने एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया। वह आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले प्लेयर हैं।

बिहार के मुख्‍यमंत्री ने की इनाम की घोषणा

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये ईनामी राशि देने की घोषणा की। वैभव ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने सवाई मानसिंह स्‍टेडियम को अपने लिए यादगार बनाया और पारी के दौरान 7 चौके व 11 छक्‍के की मदद से 101 रन बनाए।

सबसे कम उम्र में IPL शतक लगाने का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 14 साल और 32 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है, उनसे पहले यह रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था जिन्होंने 19 साल 253 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

परिवार में ख़ुशी का माहौल

वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ के प्रति विशेष आभार जताया है। (Vaibhav Suryavanshi Century) वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने वैभव के हुनर को पहचाना और लगातार उसे अवसर प्रदान करते रहे।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज