नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

निकोलस पूरन ने रचा इतिहास, आईपीएल में बनाया छक्कों का ये ख़ास रिकॉर्ड

निकोलस पूरन का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है।
08:32 PM Mar 25, 2025 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

Nicholas Pooran Six Record: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 30 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। इस मैच में लखनऊ की टीम (Nicholas Pooran Six Record) को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स की चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़कर तहलका मचा दिया।

निकोलस पूरन ने रचा इतिहास

पूरन ने सोमवार को दिल्ली के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। इस मैच में उन्होंने सात छक्के जड़कर एक नया मुकाम हासिल किया। पूरन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 600 सिक्स पूरे कर लिए। निकोलस पूरन इस फॉर्मेट में 600 छक्के लगाने वाले वे दुनिया के केवल चौथे ही बल्लेबाज हैं। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। जिन्होंने 463 टी-20 मैच में कुल1056 सिक्स लगाए हैं।

निकोलस पूरन आईपीएल में कैसा रहा करियर

निकोलस पूरन का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया हैं। निकोलस पूरन ने आईपीएल में अपनी शुरुआत 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी, जब उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा गया था। लेकिन इस सीजन में उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। साल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा। इस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 358 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। जबकि पिछले आईपीएल में पूरन ने 14 मैचों में पूरन ने 499 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाज़ी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस मैच में उन्होंने महज 30 गेंदों में 75 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान छह चौके और सात छक्के जड़े। पूरन ने इस पारी में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हालांकि पूरन की इस पारी के बावजूद लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Andre Russellbatsman with most sixes in T20Chris Gayleindian premier leagueiplIpl 2025Kieron Pollardlsglsg vs dcNicholas PooranNicholas Pooran SixNicholas Pooran Six Record

ट्रेंडिंग खबरें