• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से एक दिन पहले लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर

हाल ही में पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली गई थी, जिसको न्यूज़ीलैंड की टीम ने अपने नाम किया था।
featured-img

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले कुछ घंटों में होने जा रहा है। पहले मैच में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होगा। इस मैच से पहले कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है। उनकी टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ लोकी फर्ग्‍यूसन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं। फर्ग्‍यूसन के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बादऑलराउंडर काइल जेमिसन को रिप्‍लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया।

दुबई लीग में लगी थी चोट

लोकी फर्ग्‍यूसन अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए काफी मशहूर हैं। हाल ही में वो दुबई में हुई टी-20 लीग का हिस्सा थे। दुबई लीग के दौरान क्‍वालीफायर मैच में चोट के कारण बाहर हो गए थे। जिसके बाद वो अपनी टीम के लिए फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन इसके बावजूद उनको कीवी टीम में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया था। अब पहले मैच में वो चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे और सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

ट्राई सीरीज में भी नहीं खेला एक भी मैच

हाल ही में पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली गई थी, जिसको न्यूज़ीलैंड की टीम ने अपने नाम किया था। उस ट्राई सीरीज में वो टीम में शामिल तो थे, लेकिन प्लेइंग 11 में उनको जगह नहीं मिली। लोकी फर्ग्‍यूसन की जगह ऑलराउंडर काइल जेमिसन को रिप्‍लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया। काइल जेमिसन ने आखिरी वनडे 2023 में खेला था।

दाएं पैर में लगी चोट

बता दें लोकी फर्ग्‍यूसन चैम्पियन ट्रॉफी से पहले फिट हो गए थे। एक दिन पहले ही अफगानिस्‍तान के खिलाफ कराची में खेले गए अनौपचारिक अभ्‍यास मैच में गेंदबाज़ी करते समय उनको काफी परेशानी हुई। दाएं पैर में कुछ दर्द के चलते वो मैदान छोड़कर चले गए। अब न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने फर्ग्‍यूसन को घर भेजने का फैसला लिया गया ताकि वह अपना रिहैब शुरू कर सके।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज