नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

ट्राई सीरीज में न्यूज़ीलैंड ने जमाया कब्जा, पाकिस्तान की फाइनल में करारी हार

इस मैच में कीवी टीम के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य था। न्यूज़ीलैंड की तरफ से इस मुकाबले में डिरेल मिचेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए थे।
10:05 PM Feb 14, 2025 IST | Surya Soni

ODI Tri-Series 2025: पाकिस्तान की टीम को अपने घर में एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा हैं। पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज (ODI Tri-Series 2025) को न्यूज़ीलैंड ने अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में कीवी टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत के सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। ट्राई सीरीज का फाइनल मैच में शुक्रवार को कराची में खेला गया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर अपना कब्जा जमाया।

पाकिस्तान की फाइनल में करारी हार

पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम के सामने एक बार फिर फाइनल में कीवी टीम रही। न्यूज़ीलैंड ने इस सीरीज में पहले भी पाकिस्तान को हराया था। पाकिस्तान की टीम ने कराची में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 242 रन बनाए थे। इसके जवाब में कीवी टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह ट्राई सीरीज कीवी टीम ने अपने नाम की।

डिरेल मिचेल रहे टॉप स्कोरर

इस मैच में कीवी टीम के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य था। न्यूज़ीलैंड की तरफ से इस मुकाबले में डिरेल मिचेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए थे। इस मैच में टॉम लाथम को इस मैच में कई जीवनदान भी मिले। जिसका फायदा उठाकर उन्होंने टीम को जीत के पार पहुंचा दिया। टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 56 रनों की पारी खेली। जबकि ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे ने 48 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी।

पाकिस्तान की पारी बिखर गई

इस मैच में एक समय पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर की तरफ जाती नज़र आ रही थी। लेकिन इसके बाद अंतिम ओवर्स में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त वापसी करते हुए पाकिस्तान की टीम को ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान के अंतिम पांच विकेट सिर्फ 47 रनों के स्कोर पर ढेर हो गए। इस तरह पाकिस्तान इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। न्यूज़ीलैंड की तरफ से विलियम ओ रौरकी ने चार सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें :

Tags :
live cricketODI Tri-Series 2025PAK vs NZPAK vs NZ live scorePAK vs NZ ODI live scorePAK vs NZ ODI matchPAK vs NZ ODI match live scorepakistan vs new zealandPakistan vs New Zealand live scoreTri-Series Final

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article