नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को नेपाल ने बनाया अपना हेड कोच, 2 साल का किया अनुबंध

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ को कोचिंग का काफी लंबा अनुभव हैं।
08:17 PM Mar 29, 2025 IST | Surya Soni

Stuart Law News: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ को अगले दो वर्षों के लिए नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल दो वर्ष तक रहेगा। इसकी जानकारी नेपाल क्रिकेट संघ ने एक्स पर के माध्यम से अपने फैंस को दी। बता दें वह मोंटी देसाई का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल दो वर्ष तक इस पद पर रहने के बाद फरवरी में समाप्त हो गया था।

बांग्लादेश और विंडीज के कोच रह चुके हैं स्टुअर्ट लॉ

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ को कोचिंग का काफी लंबा अनुभव हैं। नेपाल से पहले वो बांग्लादेश और विंडीज के कोच रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में बांग्लादेश 2012 में अपने पहले एशिया कप फाइनल में पहुंचा था। नेपाल के साथ लॉ का पहला कार्य जून में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण त्रिकोणीय श्रृंखला होगी, जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का हिस्सा होगी।

इससे पहले USA टीम के कोच थे स्टुअर्ट लॉ

पिछले साल खेले गए T20 वर्ल्ड कप में वह USA टीम के कोच थे। उनकी कोचिंग में अमेरिकी टीम T20I सीरीज में बांग्लादेश को हराने में सफल रही थी और T20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय किया था। इसके बावजूद उन्हें अक्टूबर 2024 में USA के कोच की भूमिका से मुक्त कर दिया गया।

स्टुअर्ट लॉ का करियर

स्टुअर्ट लॉ ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए काफी समय तक खेले थे। इस दौरान उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्वींसलैंड के लिए की और बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी हिस्सा लिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में उन्होंने 54 मैच खेले और 1,237 रन बनाए। वे 1996 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की उप-विजेता टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Former Australian batter Stuart LawNepalNepal Cricket TeamNepal mens Cricket TeamStuart LawStuart Law appointed Nepal mens head coachStuart Law News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article