• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली इंग्लैंड की कप्तानी, हीथर नाइट ने छोड़ी थी टीम की कमान

साइवर-ब्रंट का कार्यकाल वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और टी20 श्रृंखला से शुरू होगा।
featured-img

England New Captain: इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड की महिला टीम की कमान अब नैट साइवर-ब्रंट को सौंपी गई है। नैट साइवर-ब्रंट के रूप में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का नया कप्तान मिल गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। बता दें हाल ही में इंग्लैंड को महिला एशेज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 16-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कप्तान और कोच ने इस्तीफा दिया था।

साइवर-ब्रंट का रहा शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के नए कप्तान के रूप में चुने जाने के बाद नैट साइवर-ब्रंट ने अपने इरादे साफ़ कर दिए है। उन्होंने कहा कि वह इस टीम को सफलता की ओर ले जाने की पूरी कोशिश करेंगी। बता दें साइवर-ब्रंट ने पिछले दो साल में शानदार प्रदर्शन किया है। वह 2023 में ICC महिला वनडे और T20 टीमों का हिस्सा थीं। हाल ही में महिला प्रीमियर लीग के एक सीज़न में 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। वह वनडे क्रिकेट में आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।

नैट साइवर-ब्रंट ने जताई ख़ुशी

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कमान मिलने पर नैट साइवर-ब्रंट ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान की भूमिका मिलने पर बहुत गर्व है और चार्लोट द्वारा यह भूमिका निभाने के लिए कहा जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह हमेशा से उन्हें अपना आदर्श मानती रही हैं। जब से उन्होंने इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया है, तब से वह हर संभव तरीके से टीम की मदद करना चाहती हैं।

इस साल भारत में महिला विश्वकप

साइवर-ब्रंट का कार्यकाल वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और टी20 श्रृंखला से शुरू होगा। यह सीरीज इंग्लैंड के होम समर हिस्सा है। इसके बाद वे इस साल सितंबर-अक्टूबर में महिला विश्व कप से पहले पांच टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेंगीं।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज