प्लेऑफ से चेन्नई की टीम का बाहर होना तय! कप्तान धोनी ने जताई निराशा
Chennai Super Kings: आईपीएल में सबसे अधिक बार खिताब जीतने वाली टीमों में शुमार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद ख़राब रहा है। इस सीजन में चेन्नई ने सिर्फ दो ही मैचों में जीत दर्ज की। जबकि सात मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं, अब धोनी की कप्तानी वाली टीम को बाकी मैचों में करिश्माई प्रदर्शन करना होगा।
हार के बाद धोनी का भी दर्द छलका
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में अभी भी दसवें नंबर पर है। अब तक खेले गए 9 में से टीम को केवल दो में जीत मिली है। शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को अपने ही घर में हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद कप्तान धोनी का दर्द छलका। इस हार ने जरूर उन्हें काफी दुख दिया होगा।
धोनी ने हार का बाद कहीं ये बात
हैदराबाद के खिलाफ घर में मिली हार के बाद धोनी काफी निराश नज़र आए, उन्होंने कहा कि ''हम लगातार विकेट खोते रहे, इसने टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। जब ज्यादा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आपको बदलाव करने की जरूरत होती है। आप बस चलते नहीं रह सकते। हम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं।''
एक हार से चेन्नई की टीम हो जाएगी हार
आईपीएल में चेन्नई की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। चेन्नई को अपने बाकी पाँचों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। एक हार के साथ चेन्नई का सफर समाप्त हो जाएगा। चेन्नई की टीम अब आईपीएल में इस साल 9 मैच खेल चुकी है और इसमें दो जीतकर केवल चार ही अंक टीम के पास हैं।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.