• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आईपीएल में एमएस धोनी का फिर बड़ा कारनामा, खतरे में कोहली और वॉर्नर का रिकॉर्ड

लखनऊ के खिलाफ मिली इस जीत के बाद चेन्नई की तरफ से उनके कप्तान धोनी को प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड दिया गया।
featured-img

MS Dhoni: आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार के बाद चेन्नई की टीम को जीत नसीब हुई है। आईपीएल में सोमवार को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और इसके साथ ही CSK ने लगातार 5 हार का क्रम तोड़ दिया। चेन्नई की जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ख़ास योगदान रहा। उनको इस मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया।

खतरे में कोहली और वॉर्नर का रिकॉर्ड

लखनऊ के खिलाफ मिली इस जीत के बाद चेन्नई की तरफ से उनके कप्तान धोनी को प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड दिया गया। धोनी ने 43 साल 282 दिन की उम्र में ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल में धोनी प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वो अब सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के बराबर आ गए हैं।

यह एक कठिन मैच था: धोनी

चेन्नई के कप्तान धोनी ने मोर्चा संभालते ही टीम को दूसरे ही मैच में जीत दिलाकर हार का सिलसिला तोड़ दिया। धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि ''यह एक कठिन मैच था। जीत मिलने पर अच्छा लगता है। जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं, तो आप मैच जीतना चाहते हैं। एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया।''

आईपीएल में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

1. एबी डिविलियर्स (25 बार)
2. क्रिस गेल (22 बार)
3. रोहित शर्मा (19 बार)
4. एमएस धोनी (18 बार)
5. डेविड वॉर्नर (18 बार)

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज