• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आईपीएल में अश्विन के नाम हुआ ये ख़ास मुकाम, भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ा

इस मुकाबले में अश्विन का पहला ओवर काफी महंगा साबित हुआ। अश्विन ने पहले ओवर में 21 रन खर्च कर दिए थे।
featured-img

Most wickets in IPL: आईपीएल में मंगलवार को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिले। दोनों ही मैचों में बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। जहां दूसरे मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद चेन्नई के स्पिनर आर अश्विन (Most wickets in IPL) ने इस मैच में एक ख़ास मुकाबल हासिल किया। लेकिन एक बार फिर चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 20 रनों से मात दी।

आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

इस मुकाबले में अश्विन का पहला ओवर काफी महंगा साबित हुआ। अश्विन ने पहले ओवर में 21 रन खर्च कर दिए थे। लेकिन दूसरे ओवर में अश्विन की शानदार वापसी देखने को मिली। एक ही ओवर में अश्विन ने दो बल्लेबाज़ों को आउट किया। अश्विन ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर नेहल वढेरा को 9 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को महज 1 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। इसके साथ ही अश्विन IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

अश्विन का आईपीएल करियर

रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी। और इस सीजन में भी वो चेन्नई के लिए ही खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में 217 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 185 विकेट लिए हैं और 811 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

1. युजवेंद्र चहल- 206
2. पीयूष चावला- 192
3. रविचंद्रन अश्विन- 185
4. भुवनेश्वर कुमार- 184
5. ड्वेन ब्रावो- 183

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज