प्रसिद्ध कृष्णा ने नूर अहमद को पछाड़ हासिल कर ली पर्पल कैप, देखें पूरी जानकारी
IPL 2025 Purple Cap: आईपीएल के सीजन में आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। दिल्ली और गुजरात की टीम इस समय टॉप पॉजिशन को लेकर टक्कर में बनी हुई हैं। शनिवार को गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए। इसके बाद गुजरात ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट हासिल किए।
प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल की पर्पल कैप
दिल्ली के खिलाफ इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने जबरदस्त गेंदबाजी की और चार विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका अदा की। अब वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज नूर अहमद से पर्पल कैप छीन ली। दिल्ली के खिलाफ इस मैच में कृष्णा ने चार ओवर में 41 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
14 विकेट हासिल कर चुके हैं प्रसिद्ध कृष्णा
इस सीजन में गुजरात की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में 7 मैचों में कुल 14 विकेट हासिल किए हैं और मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद है। उन्होंने मौजूदा सीजन में 12 विकेट हासिल किए हैं।
गुजरात की शानदार जीत
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेले गए मुकाबले में गुजरात की टीम ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया। गुजरात की टीम के तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 97 रनों की पारी खेली। जबकि शेरफेन रदरफोर्ड 43 रन बनाए। वहीं दिल्ली की टीम के तरफ से मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले हैं।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया