नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार ये स्टार गेंदबाज़, अपनी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Mohammed Shami Injury Update: टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट गंवा दिया। टीम इंडिया की अब दूसरे टेस्ट मैच में दमदार वापसी पर निगाहें टिकी हुई है। लेकिन इसी बीच भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही...
05:12 PM Oct 21, 2024 IST | Surya Soni

Mohammed Shami Injury Update: टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट गंवा दिया। टीम इंडिया की अब दूसरे टेस्ट मैच में दमदार वापसी पर निगाहें टिकी हुई है। लेकिन इसी बीच भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Injury Update) जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने खुद अपनी चोट को लेकर अब बड़ा अपडेट दिया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फिट: शमी

बता दें पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है। टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। शमी ने बताया कि ''वो चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं, फिलहाल उनका ध्यान नेट्स में गेंदबाज़ी पर हैं। उनका पूरा फोकस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।''

घुटने का कराया था ऑपरेशन:

मोहम्मद शमी चोट के कारण टी-20 विश्वकप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। उन्होंने घुटने की सर्जरी करवाई थी। फिलहाल शमी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में इंजरी से उबर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ''पहले मैं हाफ रनअप के साथ गेंदबाज़ी कर रहा था, लेकिन अब पूरी ताकत से बॉलिंग करने का फैसला किया और मैंने 100 प्रतिशत गेंदबाजी की।''

रोहित शर्मा का भी आया था बयान:

हाल ही में रोहित शर्मा ने भी मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया था। रोहित शर्मा ने बताया था कि शमी पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने इशारा किया था कि ऑस्ट्रेलिया ले जाकर वह शमी पर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में अब शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह मिलती हैं या नहीं..? ये देखने वाली बात होगी...

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :
Mohammed Shamimohammed shami bowlingmohammed shami comebackmohammed shami fitnessmohammed shami knee injurymohammed shami ranji trophy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article