मोहम्मद शमी ने नहीं रखा रोजा..? तो ये मौलवी हुआ नाराज, कहा- लोगों में गलत संदेश गया
Mohammed Shami News: चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। अब 9 मार्च को भारत की न्यूज़ीलैंड से खिताबी भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami News) को लेकर एक नया और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बता दें सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को एक फोटो के साथ जमकर ट्रोल किया जा रहा है। चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं पूरा माजरा..?
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से मचा बवाल
सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो में शमी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं जिसे लेकर कट्टरपंथी उनपर निशाना साध कर रहे हैं। बरेली के एक मौलाना ने कहा है कि रमजान में रोजा न रखकर शमी ने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया है। हालांकि शमी के समर्थन में भी बहुत आवाजें उठ रही हैं और कुछ मौलानाओं ने शमी का बचाव भी किया है।
मौलाना बरेलवी ने क्या कहा..?
मौलाना बरेलवी ने कहा कि "अनिवार्य कर्तव्यों में से एक 'रोजा' (उपवास) है। अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला 'रोजा' नहीं रखता है, तो वह एक बड़ा अपराधी होगा। भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट व्यक्तित्व, मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ लिया। लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसी स्थिति में, उन्होंने 'रोजा' नहीं रखा और पानी भी पी लिया। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है।
देश के लिए खेल रहे हैं शमी: मौलाना अरशद
उनके अलावा मौलाना अरशद ने शमी समर्थन करते हुए कहा है कि ''मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वाले लोग न तो इस्लाम को जानते हैं और न ही कुरान को। उन्होंन कहा कि इस्लाम में मुसाफिर पर रोज़ा न रखने की छूट है। मौलाना ने कहा, 'मोहम्मद शमी इस समय सफर पर भारत से बाहर हैं, तो उन पर भी ये बात लागू होती हैं। रोज़े के मामले में सिर्फ कुरान का हुक्म माना जाए, बरेली के किसी मौलाना या दूसरे लोगों का नहीं। शमी देश के लिए खेल रहे हैं, सबको ये बात याद रखनी चाहिए।'
ये भी पढ़ें:
सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग